अमित कुमार श्रीवास्तव
यूं तो आपने दहेज उत्पीड़न के कई मामले सुने और देखे होंगे...लेकिन मेरठ के अफज़लपुर पावटी में दहजे उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया...जिसने तमाम मर्यादाओं और रिश्तों को तार-तार कर दिया...दरअसल दहेज में बुलेट की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पति ने अपनी पत्नी को गंजा कर दिया...और फिर उसके बाद अपने परिवार वालो के साथ उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया...गंजा होने से शर्मसार हुई महिला रोते-बिलखते अपने मायके पहुंची...पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी के यहां शिकायत की...जिसके बाद पुलिस ने पति समेत आधा दर्जन लोगो के खिलाफ़ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। बता दें कि करीब दो साल पहले इत्तेफाक नगर की रहने वाली समीना नाम की युवती की शादी अफजलपुर पावटी के रहने वाले अहमद अली के साथ हुई थी...आरोप है कि शादी के बाद से ही बुलेट की डिमांड की जा रही थी...और इसको लेकर समीना का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था...और अब तो ससुरालियों ने जुल्मों सितम की इंतहा को ही पार कर दिया...दहेज में बुलेट नहीं मिली तो ससुरालियों ने समीना को ना केवल गंजा किया बल्कि उसको बेइज्जत करके घर से भी निकाल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें