गोंडा जनपद/अमित कुमार श्रीवास्तव
*👉 पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारीगण व्यवहार पूर्वक जन सामान्य के समस्याओं का करें समाधान-मा0 मंत्री*
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात, उ0प्र0 श्री दिनेश प्रताप सिंह जी एवं राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश श्री बलदेव सिंह औलख जी, विकास भवन सभागार कक्ष में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की।मंत्री जी द्वारा मलिन बस्ती फोरबिसगंज का निरीक्षण किया गया, उद्यान विभाग के परिसर में मंत्री जी द्वारा पौधरोपण किया गया, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया, अमृत सरोवर तालाब विकासखंड इटियाथोक ग्रामपंचायत संझवल का निरीक्षण कर शहीद परिवार को सम्मानित किया गया, जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सकरौरा करनैलगंज आदि सभी का निरीक्षण किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरा मंत्री जी ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, कृषि सिंचाई, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, मंडी समिति, गड्ढा मुक्त कार्य, स्वास्थ्य विभाग, गो आश्रय स्थल, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड, एंबुलेंस, टीकाकरण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ योजना, टीवी संबंधी, संचारीरोग, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, सेतु निगम, प्रांतीय खंड, वन विभाग, पशु पालन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कायाकल्प योजना, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, जल जीवन मिशन, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, महिला कल्याण विभाग, सामूहिक विवाह, पंचायती राज विभाग, बाढ़ , विद्युत विभाग, मनरेगा योजना, पंचायत भवन, खेल मैदान, अमृत सरोवर आदि के संबंध में मंत्री जी ने विभागवार गहन समीक्षा की तथा अपर पुलिस अधीक्षक से जनपद के कानून व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री जी ने वहां पर उपस्थित सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाय, तथा अपने-अपने विभागों के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सभी योजनाओं के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में माननीय मंत्री जी ने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि समस्याओं से परेशान व दूर दराज से आने वाले आम जनमानस से व्यवहार पूर्वक उनको कार्यालय में बैठायें, और उनकी समस्याओं को सुनें तथा तत्काल समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें, ताकि आम जनता को किसी भी समस्याओं से परेशान ना होना पड़े।
इस अवसर पर विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र सहित अन्य
जनप्रतिनिधिगण, मंडलायुक्त एम.पी. अग्रवाल, उप पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप निदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार शाही, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा संत कुमार, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठौर, पीओ डूडा, ई़ओ नगरपालिका संजय कुमार मिश्र, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग सहित संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें