नाबालिक किशोर की हत्या की घटना का खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

स्थान- जनपद गोंडा

रीजनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल गोंडा

-अमित कुमार श्रीवास्तव

 

एंकर -गोंडा जनपद दिनाकं 21.08.2022  को  थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिक किशोर  के गुम होने की सूचना लड़के के पिता राजकुमार सिंह पुत्र स्व0 काली प्रसाद सिंह निवासी जनाबनकट मौजा सिरबनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना धानेपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई थी।
विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त-अमन वर्मा का नाम प्रकाश में आया था। उपरोक्त अभियुक्त को आज दिनांक 25.08.2022 को थाना धानेपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अमन वर्मा व मृतक के बड़ी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी मृतक को हो गयी थी । इसी कारण अभियुक्त अमन वर्मा द्वारा प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण मृतक की गला दबाकर हत्या कर दी तथा साक्ष्य मिटाने हेतु बिसुही नदी में पिता मेवालाल के सहयोग से शव को फेक दिया था।
 
बाइट-अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें