कावंरियों के मार्ग के किनारे स्थित विद्यालय व शिक्षण संस्थान आगामी 29 अगस्त को रहेंगे बन्द

जनपद गोंडा /अमित कुमार श्रीवास्तव


    गोंडा जनपद जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि कजरीतीज त्यौहार के अवसर पर आगामी
 30 आगत को स्थानीय अवकाश घोषित है। इस मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन दिनांकः 29 अगस्त को प्रातःकाल से ही प्रारम्भ हो जाएगा, नगर क्षेत्र में सम्भावित भीड़-भाड़ के दृष्टिगत दिनांकः 29 अगस्त को नगर क्षेत्र गोण्डा सीमान्तर्गत स्थित समस्त परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / सहायता प्राप्त / वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं समस्त शिक्षण संस्थान तथा कर्नलगंज, कटरा बाजार, हलधरमऊ एवं रूपईडीह में कावंरियों के मार्ग के किनारे स्थित विद्यालय / समस्त शिक्षण संस्थान आगामी 29 अगस्त को बन्द रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें