एकल विद्यालय की बहनों द्वारा थाना परिसर में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया

 

अमित कुमार श्रीवास्तव





 नवाबगंज (गोंडा): विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में संचालित एकल विद्यालय की बहनों द्वारा थाना परिसर में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया।अवध ग्राम विकास एकल विद्यालय के अध्यक्ष सरदार देवेन्द्र सिंह सचदेवा, प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह, सब-इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह सहित थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को एकल बहनों ने तिलक, आरती कर राखी बांधी।           एकल विद्यालय के अध्यक्ष श्री सचदेवा ने जानकारी दी कि परिवार से दूर कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मियों को बहनों के अभाव को पूर्ण करने की मंशा से एकल विद्यालय की बहनों का अभिनव प्रयास है। कोतवाल तेज प्रताप ने बहनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए महिलाओं के प्रति सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी का संकल्प लिया।इस मौके पर आचार्या ललिता तिवारी, अंचल कार्यालय प्रमुख शशिमणि पांडेय,संघ प्रमुख शिवानी सिंह, रोशनी वर्मा, विकल्प, रितिक सहित दो दर्जन से अधिक एकल बहनों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें