अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 06 अदद चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद गोंडा/अमित कुमार श्रीवास्तव


पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने जनपद में घटित वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
    उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 11/12.08.2022 की रात्रि गस्त के दौरान वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों - 01.आजम, 02. नन्हे प्रसाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से 06 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि यह मोटरसाईकिलें हम अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जनपद गोंडा व आसपास के जनपदों से चोरी किए है तथा आर्थिक लाभ कमाने हेतु मोटरसाईकिलों के नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है। पुलिस टीम द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्त गणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें