अमित कुमार श्रीवास्तव
Raksha Bandhan kab hai 2022: रक्षाबंधन के त्योहार की डेट को लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन है. अगर आप भी दुविधा में हैं तो बता दें कि इस बार राखी का त्योहार 11 अगस्त 2022, दिन गुरुवार को ही मनाया जाएगा. बहनों को भाइयों को राखी शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए जबकि भद्रा काल में राखी बिल्कुल नहीं बांधनी चाहिए. आइए जानते हैं रक्षाबंधन की सही तारीख, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्राकाल कितने बजे तक रहेगा.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurt)
रक्षाबंधन पर राखी बांधने के कई अबूझ मुहूर्त रहेंगे. 11 अगस्त के दिन सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त होगा. फिर दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. इस दौरान आप कोई भी शुभ मुहूर्त देखकर भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं.
रक्षाबंधन पर भद्रा का साया (Raksha Bandhan 2022 Bhadra Timing)
इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया भी रहेगा. 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन पर शाम 5 बजकर 17 मिनट से भद्रा पुंछ शुरू हो जाएगा. भद्रा पुंछ 5.17 से लेकर 6.18 तक रहेगा. इसके बाद 6.18 से रात 8 बजे तक मुख भद्रा रहेगी. हालांकि, कई पंडितों का कहना है कि इस बार की भद्रा पृथ्वी लोक पर मान्य नहीं होगी. ये भद्रा पाताल लोक में मान्य होगी इसलिए पृथ्वी पर भद्रा नहीं मानी जाएगी.
कैसे मनाएं रक्षा बंधन का त्योहार? (Raksha Bandhan 2022 Celebration)
रक्षाबंधन के दिन थाली में रोली, चन्दन, अक्षत, दही, रक्षासूत्र और मिठाई रखें. घी का एक दीपक भी प्रज्वलित करें जिससे भाई की आरती उतारी जाएगी. रक्षा सूत्र और पूजा की थाल सबसे पहले भगवान को समर्पित करें. इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करवाकर बैठाएं. पहले भाई को तिलक लगाएं. फिर रक्षासूत्र बांधें और आरती करें. ऐसा कहते हैं कि पूर्व या उत्तर दिशा में भाई का मुख करके राखी बांधने से उस पर आने वाले संकट टल जाते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें