अब आएगा WhatsApp में फोटो भेजने का असली मजा, नए AI टूल से होगा कमाल

अमित कुमार श्रीवास्तव


नए फीचर की मदद से यूजर वॉट्सऐप में एआई के जरिए फोटो एडिट कर सकेंगे। नया एआई टूल यूजर्स को और पर्सनलाइज्ड चैटिंग एक्सपीरियंस देगा। वॉट्सऐप में आने वाले इस एआई पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल की जानकारी WABetaInfo ने दी। एआई फोटो एडिटिंग के लिए कंपनी तीन ऑप्शन ऑफर करेगी।

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और कमाल का फीचर लाने वाला है। इस नए फीचर की मदद से यूजर वॉट्सऐप में एआई के जरिए फोटो एडिट कर सकेंगे। कंपनी का यह नया एआई टूल यूजर्स को और पर्सनलाइज्ड चैटिंग एक्सपीरियंस देगा। वॉट्सऐप में आने वाले इस एआई पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। इसमें कंपनी यूजर्स को इन-ऐप एआई एडिटिंग के लिए बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपैंड जैसे एआई टूल दे रही है।

बैकड्रॉप एआई टूल की मदद से यूजर फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकेंगे। वहीं, रीस्टाइल एआई टूल आपके फोटो को फ्रेश और आर्टिस्टिक लुक देगा। फोटो एडिटिंग के लिए मिलने वाला एक्सपैंड एआई टूल आपकी इमेज के साइज को बड़ा कर देगा। वॉट्सऐप के ये नए टूल यूजर्स को फोटो को बेहतर बनाने का ऑप्शन देंगे। WABetaInfo ने कहा कि इस फीचर को उसने गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड के वर्जन नंबर 2.24.7.13 में देखा। यह फीचर अभी डेवेलपिंग फेज में है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वीडियो
वॉट्सऐप स्टेटस लगाने का शौक है, तो आपके लिए कमाल का फीचर आने वाला है। वॉट्सऐप जल्द की स्टेटस अपडेट में लगाए जाने वाले वीडियो का ड्यूरेशन 30 सेकंड के बढ़ा कर 1 मिनट करने वाला है। इस नए फीचर की जानकारी भी कुछ दिन पहले WABetaInfo ने दी थी और अपने X अकाउंट से इस फीचर का एक स्कीनशॉट भी शेयर किया था। यह नया फीचर अभी बीटा वर्जन में आया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस अपडेट को आप वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.7.6 में चेक कर सकते हैं। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

फोटो पहचान पत्र नहीं बना तो भी 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का उपयोग कर सकेंगे मतदाता



अमित कुमार श्रीवास्तव/जनपद गोंडा







☘️ *वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम* ☘️




🔵 *मतदाता पहचान पत्र के अलावा ये 12 दस्तावेज हैं मान्य*

निर्मला मेमोरियल इंटर कॉलेज नवाबगंज में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

जनपद गोंडा/अमित कुमार श्रीवास्तव

 गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए शिक्षक के आशीर्वाद से ही विद्यार्थी का जीवन अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ता हैं. हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे स्वयं ही एक महान शिक्षक थे. उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था. ये उनके ही विचार थे कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए. इसी क्रम में विकासखंड नवाबगंज स्थित निर्मला मेमोरियल इंटर कॉलेज नवाबगंज में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के प्रांगण सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिक्षकों और बच्चों की मौजूदगी में जन्मदिन मनाते हुए केक काटा गया स्कूल में उपस्थित बच्चों ने शिक्षकों को तिलक कर उनका सम्मान किया और पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अरविंद सिंह, सीमा सिंह, सोनी, रंजीत सिंह, शुभम सिंह,प्रेम सिंह, मनीषा सिंह, रेखा तिवारी, मनीषा यादव,अजय श्रीवास्तव, दिव्यानी, सरिता, माधुरी पूजा व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे
शिक्षक दिवस पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. प्राचीन काल से ही गुरूओं का बच्चों के जीवन में बड़ा योगदान रहा है. गुरुओं से मिला ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं. शिक्षक दिवस सभी शिक्षकों और गुरुओं को समर्पित है. इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को अर्पित करने का उत्सव और अवसर है. वे हमें जीवन विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं.
शिक्षक दिवस का इतिहास (Teacher’s Day History)
इस दिन स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम और तरह-तरह की एक्टिविटीज का आयोजन होता है. बच्चे और शिक्षक दोनों ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हैं. स्कूल और कॉलेज सहित अलग-अलग संस्थानों में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. दिनभर कार्यक्रम और सम्मान का दौर चलता है. इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती मनाई जाती है.







जिलाधिकारी गोण्डा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने आगामी त्यौहार कजरीतीज की तैयारियों को लेकर सरयू घाट करनैलगंज का किया निरीक्षण, घाट पर श्रद्धालुओं के समस्त सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के दिए निर्देश

 

जनपद गोंडा 



अमित कुमार श्रीवास्तव 



*👉धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था किया गया चुस्त-दुरुस्त

*👉अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीयों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए रखी जा रही सतर्क दृष्टि*
    
गोंडा जनपद जिलाधिकारी उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में आज दिनांक-26.08.2022 को आगामी त्यौहार कजरीतीज के तैयारियों को लेकर सरयू घाट करनैलगंज का निरीक्षण किया गया, सरयू घाट पर श्रद्धालुओं के समस्त सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा आगामी त्यौहार कजरीतीज के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के कोतवाली नगर स्थित श्री दुखःहरणनाथ मंदिर एवं खरगूपुर के श्री पृथ्वीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक हेतु पैदल आने जाने वाले श्रद्दालुओं हेतु रूट भ्रमण/निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को मंदिरों में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जनपद में शांति व परंपरागत तरीके से जलाभिषेक किया जायेगा। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु गोण्डा पुलिस प्रतिबद्ध है। सभी से त्यौहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की जा रही है।

साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से फ्रॉड की गई धनराशि ₹3,00,000/- (तीन लाख) के वापस मिलने पर पींडित युवक के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पींडित युवक ने अपर पुलिस अधीक्षक को बुके भेंटकर ह्रदय से दिया धन्यवाद

 

जनपद गोंडा

 अमित कुमार श्रीवास्तव

 

गोंडा जनपद पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया है । पीड़ित सुनील मिश्रा  पुत्र शिवबक्स मिश्रा नि0 ग्रायत्रीपुरम, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में  अमेजन कस्टमरकेयर का कर्मचारी बताकर आफर में लैपटाप  ने का झासा देकर फ्रॉड कॉल पर ओ0टी0पी0 शेयर कर दिये जाने से बैकं खातों से रुपये ठगी कर लिये जाने की शिकायत की थी । पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुए साइबर सेल को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। 
 जिस पर साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि रु0 3,00,000/- (तीन लाख) को पीड़ित के खाते में वापस कराया। धोखाधड़ी के रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा व साइबर सेल को बुके भेट कर सह्रदय धन्यवाद दिया गया ।  अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने आमजनमानस को संदेश दिया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल पर कभी भी बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल व ओ0टी0पी0 कभी शेयर न करें । साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं ।

कावंरियों के मार्ग के किनारे स्थित विद्यालय व शिक्षण संस्थान आगामी 29 अगस्त को रहेंगे बन्द

जनपद गोंडा /अमित कुमार श्रीवास्तव


    गोंडा जनपद जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि कजरीतीज त्यौहार के अवसर पर आगामी
 30 आगत को स्थानीय अवकाश घोषित है। इस मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन दिनांकः 29 अगस्त को प्रातःकाल से ही प्रारम्भ हो जाएगा, नगर क्षेत्र में सम्भावित भीड़-भाड़ के दृष्टिगत दिनांकः 29 अगस्त को नगर क्षेत्र गोण्डा सीमान्तर्गत स्थित समस्त परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / सहायता प्राप्त / वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं समस्त शिक्षण संस्थान तथा कर्नलगंज, कटरा बाजार, हलधरमऊ एवं रूपईडीह में कावंरियों के मार्ग के किनारे स्थित विद्यालय / समस्त शिक्षण संस्थान आगामी 29 अगस्त को बन्द रहेंगे ।

नाबालिक किशोर की हत्या की घटना का खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

स्थान- जनपद गोंडा

रीजनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल गोंडा

-अमित कुमार श्रीवास्तव

 

एंकर -गोंडा जनपद दिनाकं 21.08.2022  को  थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिक किशोर  के गुम होने की सूचना लड़के के पिता राजकुमार सिंह पुत्र स्व0 काली प्रसाद सिंह निवासी जनाबनकट मौजा सिरबनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना धानेपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई थी।
विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त-अमन वर्मा का नाम प्रकाश में आया था। उपरोक्त अभियुक्त को आज दिनांक 25.08.2022 को थाना धानेपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अमन वर्मा व मृतक के बड़ी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी मृतक को हो गयी थी । इसी कारण अभियुक्त अमन वर्मा द्वारा प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण मृतक की गला दबाकर हत्या कर दी तथा साक्ष्य मिटाने हेतु बिसुही नदी में पिता मेवालाल के सहयोग से शव को फेक दिया था।
 
बाइट-अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज