आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर जनपद गोण्डा में भव्य हाफ मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन-*

जनपद गोंडा /


अमित कुमार श्रीवास्तव

 *30वी वाहिनी के कमाण्डेन्ट  ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का किया शुभारंभ-*

*पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने प्रथम 05 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार से किया सम्मानित-*


आज दिनांक 12.08.2022 को  आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान 2022 के अवसर पर भव्य हाॅफ मैराथन 05 किमी0 का आयोजन मंडी समिति से पुलिस लाइन गोंडा तक किया गया। जिसमें 30वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट त्रिभुवन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने हरी झण्डी दिखा कर भव्य हाॅफ मैराथन का शुभारम्भ किया। मैराथन में सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, सभी थानों के पुलिस  व 30 वीं वाहिनी पीएसी के कुल 542 जवानों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया गया। क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुश्री शिल्पा वर्मा, प्र0नि0 धानेपुर संजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष खरगूपुर कुबेर तिवारी, थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज मुकेश पाण्डेय  सहित सभी ने मैराथन को पूरा किया। मैराथन दौड में प्रथम स्थान पुलिस कार्यालय गोण्डा के डीसीआरबी शाखा में तैनात आरक्षी नवीन प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान आरक्षी सुलभ (आर0टी0सी), तृतीय स्थान आरक्षी दिनेश सिंह थाना को0 देहात, चतुर्थ स्थान आरक्षी विकास (आर0टी0सी) व पंचम स्थान आरक्षी मुलायम सिंह (आर0टी0सी) ने प्राप्त किया। मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी नवीन प्रताप सिंह को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र, रू0 2,500/-, द्वितीय को 2000 , तृतीय को 1500 सहित अन्य 02 आरक्षी विजेताओं को रू0 1,000-1,000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
*इस अवसर पर 30वी वाहिनी के कमाण्डेन्ट, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रधान लिपिक, समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष व जनपद के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें