जनपद गोंडा/
अमित कुमार श्रीवास्तव
ज्ञात हो कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पूरी होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है-- प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम के शंखनाद के बाद पूरे देश में यह उत्सव और ' हर घर तिरंगा" कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है
बेलसर शिक्षा क्षेत्र में स्थित जूपिटर चिल्ड्रेन एकेडमी में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में तिरंगा रैली निकाली गई तथा ' हर घर तिरंगा कार्यक्रम " के संदर्भ में "हर हाथ में तिरंगा " कार्यक्रम का आवाहन भी किया गया
रैली पग यात्रा में अतिथि हिंदु युवा वाहिनी के अध्यक्ष राम गोपाल सिंह, प्रधान ग्राम सभा पकड़ी श्री पप्पू सिंह जी ,प्रधान तराडीह श्री सुरेश शुक्ल जी अंकुर कौशल सतेन्द्र शुक्ला संदीप तिवारी पग यात्रा में शामिल रहे , इसके अलावा रैली को संपन्न कराने में क्षेत्र के प्रशासन चौकी इंचार्ज श्री सोम प्रताप सिंह तथा समस्त स्टाफ ने पूरा सहयोग दिया !
रैली यात्रा को विद्यालय के संरक्षक श्री देबीदयाल श्रीवास्तव ने झंडा दिखाकर विद्यालय से रवाना किया इसके अलावा रैली में प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव अध्यापक श्री हीरालाल पांडेय जी, प्रशांत श्रीवास्तव , हरगोविंद गुप्ता , अजीत कन्नौजिया, राजेश श्रीवास्तव सोनू सिंह तथा अभय सिंह ने नारे लगाकर बच्चों मै जोश भरा और यात्रा के महत्व को समझाया,
तथा अध्यापिका विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव रिचा श्रीवास्तव, दीपशिखा सिंह , फिजा सिद्दीकी, मधु कन्नौजिया, मोहिनी गुप्ता, काजल साहू, अंजली पांडेय ने रैली में भाग लिया तथा बालिकाओं के बीच मेहंदी कार्यक्रम संपन्न कराया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें