जनपद गोंडा/अमित कुमार श्रीवास्तव
*अपर पुलिस अधीक्षक ने मेधावी बच्चों को सम्मानित कर किया गया उत्साहवर्धन*
आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान 2022 के तहत आज दिनांक 13.08.2022 को पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन मे पुलिस लाइन गोंडा मे पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस लाइन/पी0ए0सी0 में उल्लेखनीय सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले पुलिस परिवार के 75 मेधावी बच्चे जिनमें 38 लड़कियां एवं 37 लड़के सम्मिलित हुए। अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज ने सम्मिलित हुए बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेलकूद उपकरण प्रदान किया तथा बच्चों को देशभक्ति की प्रेरणा देने वाली राष्ट्रीय संस्कृत की पुस्तकें कॉमिक्स बुक भी दिया। प्रत्येक बच्चों को तिरंगा, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
*इस मौके पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज मुन्ना उपाध्याय, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, पुलिस परिवार के मेधावी बच्चे व उनके साथ आए अभिभावक व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें