अमित कुमार श्रीवास्तव
नए फीचर की मदद से यूजर वॉट्सऐप में एआई के जरिए फोटो एडिट कर सकेंगे। नया एआई टूल यूजर्स को और पर्सनलाइज्ड चैटिंग एक्सपीरियंस देगा। वॉट्सऐप में आने वाले इस एआई पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल की जानकारी WABetaInfo ने दी। एआई फोटो एडिटिंग के लिए कंपनी तीन ऑप्शन ऑफर करेगी।
वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और कमाल का फीचर लाने वाला है। इस नए फीचर की मदद से यूजर वॉट्सऐप में एआई के जरिए फोटो एडिट कर सकेंगे। कंपनी का यह नया एआई टूल यूजर्स को और पर्सनलाइज्ड चैटिंग एक्सपीरियंस देगा। वॉट्सऐप में आने वाले इस एआई पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। इसमें कंपनी यूजर्स को इन-ऐप एआई एडिटिंग के लिए बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपैंड जैसे एआई टूल दे रही है।
स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वीडियोवॉट्सऐप स्टेटस लगाने का शौक है, तो आपके लिए कमाल का फीचर आने वाला है। वॉट्सऐप जल्द की स्टेटस अपडेट में लगाए जाने वाले वीडियो का ड्यूरेशन 30 सेकंड के बढ़ा कर 1 मिनट करने वाला है। इस नए फीचर की जानकारी भी कुछ दिन पहले WABetaInfo ने दी थी और अपने X अकाउंट से इस फीचर का एक स्कीनशॉट भी शेयर किया था। यह नया फीचर अभी बीटा वर्जन में आया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस अपडेट को आप वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.7.6 में चेक कर सकते हैं। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।